रायबरेली। रायबरेली विकास प्राधिकरण की महायोजना-2031 मंडलायुक्त के स्तर पर पास हो चुकी है। हरी झंडी के लिए महायोजना शासन को भेजी गई है। शासन ने मास्टर प्लान के संबंध में जरूरी रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद मंगलवार को डीएम माला श्रीवास्तव ने आरडीए पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करके दोबारा समीक्षा की।

डीएम ने कहा कि मास्टर प्लान शासन से पास होने के बाद उसे गाटावार रजिस्ट्री कार्यालय में कुछ अवधि के लिए रखा जाएगा, जिससे ग्रीन बेल्ट आदि की भूमि पर भूलवश भी बैनामा होने की संभावना को रोका जाए। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान में औद्योगिक, नागरिक सुविधाओं, शहरीकरण, ग्रीन बेल्ट, हाईवे व अन्य प्रासंगिक प्राथमिकताओं को शामिल किया गया है।

डीएम ने बताया कि मास्टर प्लान को लेकर शासन ने कई बिंदुओं पर विस्तृत विवरण मांगा है। प्राथमिकताओं के अनुसार मास्टर प्लान में आवश्यकता के अनुरूप बिंदुवार विवरण प्रस्तुत कर दिया गया है। मास्टर प्लान को शीघ्र ही शासन को पास कराने के लिए भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त मास्टर प्लान के अनुसार काम शुरू कराया जाएगा। इस मौके पर एडीएम पूजा मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी, अधिशासी अभियंता एम. अहमद आदि अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज