संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 26 May 2023 12:15 AM IST
शिवगढ़ (रायबरेली)। अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि बड़ी बहन गंभीर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के लोनार मजरे तौली गांव में 7 वर्षीय दुर्गेशिनी अपनी साइकिल से आटा लेने के लिए गांव की एक दुकान पर गई थी। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में भाई तो बाल बाल बच गया लेकिन दुर्गेशिनी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के बाबा रामाश्रय की तहरीर पर ट्रैक्टर मालिक मुशाहिद निवासी ठकुराइन खेड़ा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। संवाद