संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 25 May 2023 12:06 AM IST

परशदेपुर (रायबरेली)। नसीराबाद के नवनिर्वाचित चेयरमैन के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नगर पंचायत की रहने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर, नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो. अली का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। सारे आरोप निराधार हैं। नसीराबाद कस्बा के सर्व धर्म नगर मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कजियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद अली उर्फ फाकिर की राइस मिल पर भूसी लाने गई थी। फाकिर ने कहा कि राइस मिल के ऊपर बने कमरे की सफाई कर दो। इसके बदले में पैसा दे दूंगा। पीड़िता कमरे में झाड़ू लगाने गई तो उसने अकेला पाकर पकड़ लिया और दुष्कर्म किया। शोर मचाने का प्रयास किया तो उसने पिस्टल लगाकर कहा कि ये बात किसी से बताओगी तो जान से मार देंगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो. अली के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष नसीराबाद राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

नवनिर्वाचित चेयरमैन मो. अली ने बताया कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह से झूठे हैं। चुनाव लड़ने के कारण कुछ लोगोंं ने राजनीतिक साजिश रचकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। परेशान करने की नीयत से ही ऐसा कराया गया है।

नगर पंचायत सलोन में नवनिर्वाचित निर्दलीय चेयरमैन चंद्रशेखर रस्तोगी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके जाति प्रमाणपत्र को लेकर डीएम से शिकायत की गई है। चैयरमैन ने भी डीएम के पास पहुंचकर अपना पक्ष रखा है। डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि जाति प्रमाणपत्र को लेकर मामला आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद मामले में निर्णय लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज