राही ब्लॉक के गांवों में डीपीआरओ को मिला गंदगी का अंबार
निलंबित सफाई कर्मियों को सतांव व अमावां से किया संबद्ध
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। बारिश के बाद राही ब्लॉक के गांवों में सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे डीपीआरओ मनमानी देखकर दंग रह गए। दो गांवों में सफाईकर्मी गैरहाजिर मिले तो तीन गांवों में गंदगी का अंबार मिला। दो सफाईकर्मियों को निलंबित करते हुए तीन अन्य कर्मियों का वेतन रोकते हुए जवाब मांगा है। निलंबित कर्मियों को सतांव व अमावां ब्लॉक से संबद्ध किया गया है। डीपीआरओ गिरीशचंद्र बृहस्पतिवार को सबसे पहले राही ब्लॉक के इब्राहिमपुर गांव पहुंचे। यहां सफाईकर्मी पुष्पा देवी गैरहाजिर मिलीं। गांव में गंदगी का अंबार मिला। नालियां बजबाजी मिलीं। ग्रमीणों ने डीपीआरओ को बताया कि सफाईकर्मी गांव नहीं आती हैं। उन्होने सफाईकर्मी को निलंबित करके सतांव ब्लॉक से संबद्ध कर दिया। गोंदवारा गांव में भी गंदगी का अंबार मिला। गोंदवारा में सफाईकर्मी रंजीत कुमार गैरहाजिर मिले, तो दूसरे सफाईकर्मी राजेश कुमार गांव में मिले, लेकिन गंदगी होने पर गैरहाजिर कर्मी को निलंबित करके अमावां ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया। राजेश का वेतन रोकते हुए जवाब मांगा है। इसके अलावा डीपीआरओ ने राही ब्लॉक के ही अयासपुर डीही के सफाईकर्मी हीरालाल, लोधवारी के सफाईकर्मी ध्रुव कुमार का वेतन रोकते हुए जवाब मांगा है। इन गांवों में सफाईकर्मी मिले, लेकिन गांवों में गंदगी मिली।
डीपीआरओ गिरीशचंद्र ने बताया कि गांवों का निरीक्षण किया गया। दो सफाईकर्मियों को निलंबित किया गया है। तीन का वेतन रोका गया है। निरीक्षण करके काम न करने वाले सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।