रायबरेली। अधिकारी समय से दफ्तरों में नहीं पहुंच रहे हैं। इसकी बानगी शुक्रवार को देखने को मिली, जब डीएम ने कई कार्यालयों का निरीक्षण कराया तो अधिकारियों की कुर्सियां खाली मिलीं। सिंचाई विभाग के विभिन्न खंडों में पांच सहायक अभियंताओं समेत 11 इंजीनियर व कर्मचारी गैर हाजिर मिले। डीएम से सभी का एक-एक दिन का वेतन रोकते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा है।
डिप्टी कलेक्टर अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को सुबह 10.40 बजे जल निगम शहरी, रायबरेली विकास प्राधिकरण, शारदा सहायक खंड-6 कार्यालयों का निरीक्षण किया। उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तो जल निगम में सहायक अभियंता संतोष कुमार दिवाकर, नियमित कर्मचारी रंजना मिश्रा, वरिष्ठ सहायक शिप्रा अग्रवाल अनुपस्थित मिले। रायबरेली विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता संजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, कायम अली रिजवी, अवर अभियंता महेंद्र शर्मा, अशोक मिश्र, आनंद कुमार अस्थाना, धनेश कुमार अनुपस्थित रहे। शारदा सहायक खंड-6 कार्यालय के निरीक्षण के समय सहायक अभियंता विनोद कुमार अनुपस्थित मिले।
निरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद डीएम माला श्रीवास्तव ने गैरहाजिर इंजीनियरों और कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन रोक दिया। सभी को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब देने के आदेश दिए। यदि दोबारा निरीक्षण में गैरहाजिर मिले तो प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों को समय से कार्यालयों में पहुंचने के आदेश दिए।