संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Thu, 25 May 2023 12:03 AM IST

रायबरेली। देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाने में दर्ज 1.82 करोड़ के धोखाधड़ी और गैंगेस्टर के केस में पूर्व शिक्षामंत्री स्व. सुनीता सिंह के नाती शरद सिंह को पुलिस ने दबोच लिया। गत मंगलवार तड़के देहरादून पुलिस शहर के सिविल लाइन स्थित आवास से शरद का पकड़कर अपने साथ उत्तराखंड ले गई। शरद करीब एक साल से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

नौ मई 2021 को पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, राजपुर रोड देहरादून के शाखा प्रबंधक हेमंत पोद्दार ने देहरादून जिले के क्लेमेंट टाउन थाने में तहरीर देकर तरनजीत सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ संपत्ति पर फर्जी तरीके से 1.82 करोड़ रुपये का ऋण लेकर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान धाराओं में बढ़ोत्तरी के साथ ही पूर्व मंत्री के नाती शरद चौहान का नाम प्रकाश में आ गया। धोखाधड़ी के मामले में शरद अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था।

इसके अतिरिक्त शरद व उसके साथियों के खिलाफ गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा देहरादून के पटेल नगर थाने में पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी न होने पर डीआईजी देहरादून 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। गत मंगलवार को तड़के थाना क्लेमेंंट टाउन के एसएसआई दुर्गेश कोठियाल, कुलदीप व विमलचंद्र आदि की टीम ने रायबरेली पहुंचकर शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित आवास पर छापामार कर शरद चौहान को पकड़ लिया। टीम शरद को अपने साथ देहरादून लेकर चली गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *