संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Wed, 13 Sep 2023 12:30 AM IST

रायबरेली। शासन स्तर पर ब्रांडेड कंपनियों के दूध और घी के मानकों के खिलाफ शिकायत होने के बाद टीमों ने जिले में दूध और घी के छह नमूने भरे। नमूनों को जांच के लिए विधि विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है।

सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार राय ने बताया कि सीएफएसओ इंद्र बहादुर यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों को भेजकर ब्रांडेड दूध और घी के नमूने भरवाए गए। शहर के गोराबाजार स्थित कृष्णा किराना स्टोर से मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध और पीएसी के पास शिवम जनरल स्टोर से ज्ञान ब्रांड के दूध का नमूना भरा गया।

गोपाल एसोसिएट बेलीगंज से नरिस ब्रांड घी, रिलाइंस रिटेल से गुड लाइफ ब्रांड घी का नमूना भरा गया। इसके अलावा सुपर मार्केट में ग्रोफर से गोवर्धन ब्रांड घी और फिरोज गांधी कॉलोनी में महेश मिश्रा की दुकान से ज्ञान ब्रांड दूध का नमूना भरा गया। शासन स्तर पर हुई शिकायत के बाद अभियान चलाकर नमूने भरवाए गए। नमूनों को जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला भेजा गया है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज