संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 23 May 2023 12:07 AM IST

रायबरेली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से प्रतापगढ़ जिले में आयोजित रायबरेली जोन की अंडर-16 अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को पहला मैच रायबरेली टीम ने जीत लिया। रायबरेली ने प्रतापगढ़ टीम को 148 रन से करारी शिकस्त दी। अंतरजनपदीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में रायबरेली, अमेठी और प्रतापगढ़ की टीमें खेल रही हैं। पहला मैच रायबरेली और प्रतापगढ़ के बीच हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रायबरेली टीम ने वैभव सिंह व नितेश पटेल की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 45 ओवरों में चार विकेट खोकर 216 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी प्रतापगढ़ टीम महज 68 रन पर सिमट गई। प्रतियोगिता का दूसरा मैच मंगलवार को प्रतापगढ़ और अमेठी के बीच खेला जाएगा। यूपीसीए के मो. फहीम ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यूपी टीम के लिए चयनित किया जाएगा। यूपीसीए ने अलीगढ़ के पूर्व रणजी खिलाड़ी असलम अली को चयनकर्ता नियुक्त किया है। प्रतियोगिता में यूपीसीए से नियुक्त कानपुर के एके भानु एवं तरुण कपूर ने अंपायरिंग और लखनऊ के उमेश कुमार ने स्कोरिंग की। उन्होंने बताया कि इसके पहले हुई अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भी रायबरेली टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *