सीतापुर। मानपुर थाना क्षेत्र में बिसवां के ब्राह्मणी टोला निवासी सच्चे मियां (40) अपनी पत्नी समीना व बच्चे के साथ बाइक से बिसवां स्थित अपने घर आ रहे थे। तभी सीतापुर-बिसवां मार्ग पर कटरा चौराहे के आगे विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में पत्नी और बच्चा बाइक से छिटककर दूर जा गिरे। जबकि सच्चे मियां गाड़ी के नीचे आ गया। पुलिस ने उसे सीएचसी बिसवां भेजा जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। एसओ दिलीप कुमार चौबे ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
बुजुर्ग से दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटे 1.37 लाख
सीतापुर(रामकोट)। थाना क्षेत्र के बंडिया गांव निवासी छंगालाल बाजपेई (60) मंगलवार को कस्बे की इंडियन बैंक शाखा से मकान बनवाने के लिए रुपये निकालने गए थे। दोपहर करीब एक बजे वह बैंक से एक लाख 37 हजार रुपये निकालकर पैदल घर वापस आ रहे थे। तभी रामकोट कस्बे से बाहर अर्थाना कुतुबनगर मार्ग पर नागेश्वर मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया।
वह जमीन पर गिर गया वहीं बदमाश थैले में रखे रुपये लेकर मौके से भाग गए। घटना के बाद पुलिस को मामले जानकारी मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी पाते ही एसओ अरविंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को सरकारी वाहन में बिठाकर मामले की पड़ताल की। सीओ सिटी सुशील सिंह ने बताया कि घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर स्वाट सर्विलांस की टीमों को भी लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।