लखनऊ। मोहनलालगंज सीएचसी में अल्ट्रासाउंड कक्ष में चिकित्सक पर आशा से अभद्रता के मामले को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है।
मामले में आरोपी चिकित्सक को निलंबित कर दिया गया है। मोहनलालगंज सीएचसी के अल्ट्रासाउंड कक्ष में आशा बहू ने डॉ. हवलदार भारती पर अभद्रता का आरोप लगाया था।
इस पर उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए।
सीएमओ ने डॉ. आरएन सिंह, डॉ. एके सिंघल और डॉ. विनय मिश्र की कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉ. हवलदार भारती को निलंबित कर अपर निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।