ऊंचाहार (रायबरेली)। अमावां ट्रांसमिशन से बिना किसी फॉल्ट के 33 ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया तिराहा बिजली उपकेंद्र की लाइन बंद कर दी गई। पूछने पर बताया गया कि लाइन में फॉल्ट है। पूरा दिन लाइन में फॉल्ट खोजा गया, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद ऊंचाहार का स्टाफ अमावां पहुंचा, तब बिजली शुरू की गई। इस दौरान अभियंताओं की खींचतान से सात घंटे बिजली बंद रही। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
उपकेंद्र से लक्ष्मीगंज, टाउन, तहसील व जमुनापुर फीडर निकले हैं। इन फीडरों से नगर की लगभग 25 हजार व ग्रामीण क्षेत्र के सवैयाधनी, हटवा, लक्ष्मीगंज, सांवापुर नेवादा, कोटिया चित्रा, पचखरा, मकवापुर, सरांयभान, गोकना, मनीपुर भटेहरी सहित 50 गांवों की 50 हजार को बिजली दी जाती है। मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे ट्रांसमिशन अमावां से बिजली बंद कर दी गई। पूछने पर लाइन में खराबी होने की बात कही। दिनभर लाइनमैन खराबी खोजते रहे, लेकिन खराबी नहीं मिली।
उपकेंद्र के लाइनमैन ट्रांसमिशन पहुंचे और आपूर्ति शुरू कराई। इस दौरान लगभग 75 हजार की आबादी को सात घंटे तक बिजली के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। सवैया तिराहा उपकेंद्र के अवर अभियंता शंभूनाथ ने बताया कि लाइन का निरीक्षण किया गया, लेकिन खराबी नहीं थी। बिना किसी खराबी के ट्रांसमिशन से आपूर्ति बंद की गई थी। उपकेंद्र के लाइनमैनों ने ट्रांसमिशन जाकर आपूर्ति शुरू कराई है। उधर, ट्रांसमिशन अमावां के जेई राजकुमार पटेल ने बताया कि बिना फॉल्ट के कोई लाइन नहीं बंद की जाती है। कुछ न कुछ जरूर फॉल्ट रहा होगा, तभी बिजली बंद की गई।