रायबरेली। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के बाद अभ्यर्थियों की भीड़ रविवार शाम रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। ट्रेन पर सवार होने की जल्दबाजी में अभ्यर्थी धक्कामुक्की करने लगे। इस बीच पंजाब मेल को ग्रीन सिग्नल मिल गया। इस पर अभ्यर्थियों ने दो बार चेन खींच कर पंजाब मेल को करीब 20 मिनट तक स्टेशन पर रोके रखा।
पीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थी शनिवार रात से शहर के रेलवे स्टेशन पर डेरा डाले थे। रविवार को दूसरी पाली की परीक्षा के बाद घर लौटने के लिए हजारों अभ्यर्थी शाम को रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इसी बीच हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल प्लेटफार्म नंबर एक और अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल प्लेटफार्म नंबर दो पर आई।
ट्रेनों के आने से पहले ही प्लेटफार्म पर अभ्यर्थियों की भीड़ टूट पड़ी। ज्यादातर अभ्यर्थी वाराणसी की ओर जाने वाली पंजाब मेल में चढ़ने को लेकर परेशान दिखे। इस दौरान उनके बीच धक्कामुक्की होने लगी। अभ्यर्थियों की भीड़ स्लीपर और एसी कोच में घुस गई।
प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी पंजाब मेल 10 मिनट बाद रवाना हुई, लेकिन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी पंजाब मेल को स्टेशन से छूटने में 20 मिनट लग गए। इस ट्रेन पर सवार होने के लिए अभ्यर्थियों दो बार चेन खींची। इसके चलते ट्रेन 20 मिनट विलंब से रवाना हो सकी। इसके बाद बहुत से अभ्यर्थी नीलांचल एक्सप्रेस से रवाना हुए।
वाराणसी व प्रयागराज की तरफ जाने वाले बहुत से अभ्यर्थी त्रिवेणी, गंगा गोमती व अन्य ट्रेनों से रवाना हुए। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को प्लेटफार्म पर तैनात किए जाने के बाद भी भीड़ के चलते देर शाम तक अव्यवस्था रही।
प्रयागराज व वाराणसी से आने वाली ट्रेनें लेट
रायबरेली। वाराणसी और प्रयागराज रूट की कई ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं। शनिवार रात वाराणसी से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पौने दो घंटे और प्रयागराज से आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस सवा घंटा विलंब से पहुंची। रविवार सुबह सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस भी एक घंटा से ज्यादा देर से आई। इन ट्रेनों से सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। शनिवार रात नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सवा दो घंटे, रविवार को अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल सवा घंटा, देहरादून से बनारस जाने वाली जनता मेल पौन घंटा और दिल्ली से प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस आधा घंटा लेट रही। (संवाद)
सिग्नल में खराबी से ट्रेनों का संचालन प्रभावित
रायबरेली। सिग्नल में खराबी की वजह से रविवार सुबह ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इसके चलते सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस की रफ्तार धीमी रखी गई। इसके चलते नौचंदी रायबरेली स्टेशन पर करीब एक घंटा देर से पहुंची। प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस लक्ष्मणपुर स्टेशन पर 10 मिनट खड़ी रही। नौचंदी के लक्ष्मणपुर स्टेशन पहुंचने पर गंगा गोमती रवाना की गई। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि सिग्नल में कुछ देर के लिए खराबी हुई थी। अभ्यर्थियों की भीड़ ने पंजाब मेल में चेन पुलिंग की, जिससे यह गाड़ी भी कुछ देर प्रभावित हुई। (संवाद)