क्रासर

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

राज्यमंत्री के साथ नेताओं-अफसरों ने किया शिलापट का अनावरण

बाहर के यात्री यहां की सांस्कृतिक विरासत को समझ सकेंगे-दिनेश

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रविवार को रायबरेली स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। योजना के तहत रायबरेली स्टेशन को 40.7 करोड़ रुपये से संवारा जाएगा। पीएम के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के लिए स्टेशन परिसर में भव्य समारोह हुआ, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच सभी ने पीएम का संबोधन सुना। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के साथ कई नेताओं एवं अधिकारियों ने शिलान्यास के शिलापट का अनावरण किया।

प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने जिले को सम्मान दिया है और सेवा की है। ऐसा सम्मान और ऐसी सेवा किसी ने नहीं की। कहा जाता है कि इस जिले ने सुपर प्राइम मिनिस्टर तक दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह दिया है, जो सुपर प्राइम मिनिस्टर भी कभी नहीं दे सके। लखनऊ मंडल के काशी, रायबरेली समेत 15 स्टेशन चयनित हुए हैं। योजना के अंतर्गत पीएम मोदी ने अपने क्षेत्र काशी के बाद अगर सबसे ज्यादा धन किसी स्टेशन को दिया है तो वह रायबरेली है।

राज्यमंत्री ने कहा कि अमृतकाल में सारे काम शीघ्र पूरे होंगे। सांस्कृतिक धरोहर को समेटे हुए यह स्टेशन विकसित हो रहा है। जब बाहर से यात्री आएंगे तो यहां की सांस्कृतिक विरासत को समझ सकेंगे। यूपी सीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे रेलवे स्टेशनों का विकास होगा। नोडल अफसर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) आदित्य गुप्ता ने स्वागत और आभार जताया। संचालन अल्ताफ अहमद ने किया। इस मौके पर रामदेव पाल, सुधीर तिवारी, डीडी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

इनसेट

रायबरेली स्टेशन का 40.7 करोड़ से होगा कायाकल्प

फोटो संख्या 6

अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित देश के 508 रेलवे स्टेशनों में रायबरेली समेत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 15 स्टेशन भी शामिल हैं। रायबरेली स्टेशन का कायाकल्प 40.7 करोड़ रुपये से किया जाएगा। लखनऊ मंडल में काशी के बाद सबसे ज्यादा रायबरेली को धनराशि मिली है। योजना के तहत रायबरेली में सबसे बड़ा काम स्टेशन के दूसरे छोर उत्तर की तरफ नया द्वितीय प्रवेश द्वार बनेगा, जहां नए स्टेशन भवन एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण एवं विकास किया जाएगा। स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया एवं रिटेल सुविधाएं, टिकाऊ एवं आधुनिक फर्नीचर समेत कई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। सर्कुलेटिंग एरिया में आगमन व प्रस्थान के लिए चौड़ी सडक़ें, सुनियोजित पार्किंग, स्थानीय शिल्पकला एवं संस्कृति के साथ सौंदर्यीकरण व हरितपट्टी का विकास किया जाएगा। चौड़े पैदल पुल, लिफ्ट, एस्केलेटर, रैंप, उच्चस्तरीय प्लेटफार्म समेत कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *