संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 02 Jun 2023 12:27 AM IST
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में बुधवार को दो युवकों ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पोस्टमार्टम के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया गया। क्षेत्र के उमरामऊ गांव में 26 वर्षीय युवक राजाबाबू सिंह गांव के ही निकट बगीचे में पेड़ से रस्सी के सहारे झूल गया। आते जाते राहगीरों ने लटकता देख उसे फंदा काटकर नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं शाम करीब सात बजे मलपुरा गांव निवासी हरिकेश यादव (27) ने गांव के निकट बागीचे बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। दौड़ लगाने गए युवकों ने जब देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदा काटकर शव को नीचे उतारवाया। पुलिस ने जरूरी लिखा पढ़ी के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बृहस्पतिवार को शवों का अंतिम संस्कार किया गया। हादसों के बाद मृतकों के परिवारीजनों में मातम पसर गया है। (संवाद)