डिजिटिलाइजेशन व डिजिटल सिग्नेचर अपग्रेशन की प्रगति खराब
डीएम ने कारण बताओ नोटिस देकर तीन दिन का दिया अल्टीमेटम
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। जिले के अधिकारियों की सुस्ती के कारण एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की प्रगति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। डीएम हर्षिता माथुर ने आईजीआरएस के डिजिटिलाइजेशन व डिजिटल सिग्नेचर अपग्रेशन की खराब प्रगति मिलने पर जिला स्तरीय पांच अधिकारियों समेत 33 अफसरों को कारण बताओ नोटिस दी है। सभी को तीन दिन में प्रगति में सुधार लाने के आदेश दिए गए हैं।
विभागों में आईजीआरएस के डिजिटिलाइजेशन व डिजिटल सिग्नेचर अपग्रेशन का काम न होने के कारण शिकायतों के निस्तारण की प्रगति में जिले की रैंक बहुत अच्छी नहीं हो पा रही है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण शिकायतों के निस्तारण की दशा खराब है। समीक्षा के बाद डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी के अलावा नौ नगर पंचायतों व एक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों और 18 ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दी है। आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में खराब प्रगति पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।