लखनऊ। आखिर एलडीए को अधूरे पड़े जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआइसी) की सुध आ गई। सत्रह मंजिला जेपीएनआइसी के चार तल के अधूरे कामों को पूरा कर छह महीने में शुरू करने की तैयारी है। बुधवार को इसके लिए साफ-सफाई भी शुरू कर दी गई। हाईकोर्ट ने अधूरे पड़े जेपीएनआईसी को लेकर राज्य सरकार व एलडीए से 16 अगस्त को जवाब तलब किया था। जवाब दाखिल करने के लिए अदालत ने चार हफ्ते का समय दिया था।
गोमतीनगर के विपिनखंड में स्थित 17 मंजिला जेपीएनआईसी को बनाने पर 813 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। अब भी काफी काम अधूरे पड़े हैं। छह साल से इसका काम बंद पड़ा है। इस भवन के चार तल के बाद होटल ब्लॉक शुरू हो जाता है। होटल ब्लॉक का काम अभी शासन स्तर पर लंबित है। जिन चार तल को शुरू किया जाएगा, उसके अधूरे काम पूरे करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 101 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। काम शुरू कराने के लिए वहां जमा कूड़ा-कचरा हटाकर सफाई की जा रही है। बिल्डिंग में पेड़-पौधे उग आए हैं, उनकी भी सफाई की जाएगी। दावा किया जा रहा है कि इन चार तल के काम छह महीने में पूरे कर इसे शुरू कर दिया जाएगा। आम जनता इसका फायदा ले सकेगी।
इन कामों को प्राथमिकता
एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि जेपीएनआईसी में बैडमिंटन एवं टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पुल, 2000 लोगों की क्षमता वाले सामुदायिक केंद्र, एक हजार लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम, म्यूजियम और कृत्रिम झील के काम अधूरे पड़े हैं। इन कामों को पूरा कराया जाएगा। ये कार्य पूरे होने पर जेपीएनआईसी आम जनता के लिए उपयोगी साबित होगा।
–
कैबिनेट की मंजूरी से मिलेंगे 101 करोड़
राज्य सरकार की ओर से जेपीएनआईसी के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 101 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह रकम कैबिनेट की मंजूरी के बाद हासिल होगी। उम्मीद है कि आगामी कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव पेश होगा। दरअसल, बीते मंगलवार हो हुई कैबिनेट की बैठक में ही इसका प्रस्ताव पास होना था, मगर समिति की रिपोर्ट पूरी नहीं हो सकी थी।
फैक्ट फाइल
– सपा सरकार के वर्ष 2013 में जेपीएनआईसी का निर्माण शुरू हुआ था। यह प्रोजेक्ट 865 करोड़ का था। इसमें से 814 करोड़ रुपये मिल गए थे।
– वर्ष 2017 से काम बंद, तब तक काम पर 813 करोड़ हो चुके थे खर्च।
– वर्ष 2022 में एलडीए ने 925 करोड़ का संशोधित डीपीआर भेजा था।
– राज्य सरकार ने 915 करोड़ रुपये के संशोधित डीपीआर को दी मंजूरी।
काम शुरू करने जा रहे हैं
जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र का जो निर्माण कार्य लगभग छह साल से ठप था, उसे शुरू करने जा रहे हैं। इस निर्माण कार्य के लिए सरकार आर्थिक मदद करेगी। निर्माण कार्य से पहले केंद्र में साफ-सफाई शुरू करा दी गई है।
– डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष एलडीए
