रायबरेली। दो हजार कीमत की नोट लेने के लिए जिले की 330 बैंक शाखाएं तैयार हैं। मंगलवार से किसी भी बैंक शाखा में एक व्यक्ति 20 हजार कीमत तक दो हजार की नोट को बदलवा सकेगा। उसे अपने परिचयपत्र संग बैंक शाखा के निर्धारित फार्मेट को भरकर जमा करना होगा। वहीं, बैंक खाते में नोट जमा करने के लिए कोई लिमिट नहीं है। इस दौरान नकली नोटों के आने की आशंका के मद्देनजर एक-एक नोट चेक करके ही बैंक शाखाओं को लेने के निर्देश दिए गए हैं।

आरबीआई ने दो हजार के नोट वापस लेने का निर्णय लिया है। खाता धारक अपने बैंक खातों में कितने भी नोट जमा कर सकता है। वहीं, बैंक शाखा में खाता न होने पर भी एक व्यक्ति अधिकतम 20 हजार धनराशि तक के नोट बदल सकेगा।

नोट चलाने के चक्कर में पेट्रोल भरवा रहे लोग

पेट्रोल पंपों पर दो हजार के नोट लेकर पेट्रोल भरवाने वालों की लाइन लगी है। छुट्टा न होने पर लोग अपने वाहनों की टंकियां फुल करा रहे हैं। कई पेट्रोल पंप संचालकों ने न्यूनतम एक हजार रुपये का डीजल या पेट्रोल भराने पर ही 2000 का नोट लेने की शर्त रख दी है। शॉपिंग सेंटरों व अन्य दुकानों पर भी दो हजार के नोट का चलन बढ़ गया है।

बाजार में दो हजार का नोट आने के बाद कई लोग इसे दबाकर बैठ गए। विभागों में कमीशनबाजी के खेल में भी इन्हीं नोटों के प्रयोग का अंदेशा है। कई विभागों के कैश काउंटरों से हर रोज दो हजार के नोट छंटवा लिए जाते थे। अब नोट वापसी केआदेश से ऐसे लोग टेंशन में आ गए हैं। किसी तरह नोट को चलाने में जुट गए हैं। नोट को बैंक शाखाओं से बदलवाने का जुगाड़ लगा रहे हैं। नोट बदलने के नाम पर कमीशन के सौदे का अंदेशा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें