रायबरेली। जिम्मेदारों की लापरवाही से 94 सौ बुजुर्गों की पेंशन राशि आधार व डीबीटी की फेर में फंसी है। बैंक खातों में आधार लिंक या डीबीटी (डायरेक्ट बेनफिट ट्रांजक्शन) न होने के कारण लाभार्थियों के खातों में पेंशन राशि अभी तक नहीं पहुंच सकी है।
समाज कल्याण निदेशालय से सूची आने के बाद सभी एडीओ को ग्राम पंचायतवार लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई है। सभी को निर्देशित किया गया है कि वह तीन दिन में लाभार्थियों के खातों में प्रक्रिया पूरी कराकर, अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ताकि पेंशन राशि संबंधित लाभार्थियों के खातों में भेजी जा सके।
जिले में एक लाख से अधिक वृद्धावस्था पेंशनर हैं। इनके पेंशन भुगतान के लिए आधार आधारित भुगतान की व्यवस्था की गई है। समाज कल्याण निदेशालय पेंशनरों के आधार लिंकअप बैंक खातों में सीधे ही पेंशन राशि भेजता है। खाता लिंकअप न हो पाने से जिले में अभी तक 94 सौ वृद्धावस्था पेंशनरों के खातों में पेंशन राशि नहीं पहुंची है। निदेशालय से सूची आने के बाद समाज कल्याण अधिकारी के स्तर से सभी एडीओ को ग्राम पंचायतवार लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई है।
कहां कितने बुजुर्गों की रुकी पेंशन
अमावां 533
बछरावां 356
छतोह 315
डलमऊ 917
डीह 579
गौरा 236
हरचंदपुर 289
जगतपुर 411
खीरों 821
लालगंज 531
महराजगंज 268
राही 437
रोहनियां 114
सलोन 580
सरेनी 1157
सतांव 504
शिवगढ़ 524
ऊंचाहार 477
नगर निकाय 251
कुल 9400
जिले के 9400 वृद्धावस्था पेंशनरों के खातों में अभी तक पेंशन राशि नहीं पहुंच सकी है। निदेशालय से सूची मिलने के बाद सभी एडीओ को इसे भेज कर तीन दिन में लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक व डीबीटी भुगतान के लिए अपडेट कराने को कहा गया है। बचे हुए लाभार्थियों को जल्दी पेंशन राशि का भुगतान किया जाएगा।
डॉ. वैभव त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी