संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 12 Aug 2023 12:55 AM IST
अमर उजाला इंपैक्ट
नई व्यवस्था का ट्रायल पूरा, निदेशालय से सीधे खाते में पेंशन पहुंचेगी
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। पिछले चार महीने से बंद वृद्धावस्था पेंशन 12 अगस्त से पेंशनरों के खातों में पहुंचेगी। आधार आधारित पेंशन भुगतान प्रक्रिया के कारण पेंशनरों को कई चरणों में पेंशन भेजी जाएगी। खास बात यह है कि यदि पेंशनर के कई बैंक खाते हैं तो उनके किसी भी खाते में पेंशन पहुंच सकती है। जरूरी नहीं हैं कि जिस खाते में पहले पेंशन जाती थी उसी में पहुंचे। पेंशनरों की इस समस्या को अमर उजाला ने उठाया था और चार अगस्त के अंक में एक लाख बुजुर्गों को चार माह से पेंशन का इंतजार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।
जिले में करीब 1.09 लाख वृद्धावस्था पेंशनर हैं। आधार प्रमाणीकरण के बाद अब आधार आधारित पेंशन भुगतान की व्यवस्था की गई है। पेंशनरों के आधार लगे बैंक खातों में ही अब पेंशन पहुंचेगी। यह प्रक्रिया शुरू होने के कारण पेंशनरों को पिछले चार माह से पेंशन नहीं मिल पा रही है। वे अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। नई व्यवस्था के तहत पेंशनरों के आधार में जो खाता होगा उसी में पेंशन जाएगी। ऐसा होने के बाद फर्जीवाड़े पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. वैभव त्रिपाठी ने बताया कि निदेशालय स्तर पर ट्रायल का काम पूरा हो गया है। 12 अगस्त से पेंशनरों के खातों में पेंशन पहुंचनी शुरू हो जाएगी। नई व्यवस्था होने के कारण एक साथ सभी लाभार्थियों के खातों में पेंशन नहीं आएगी। कई चरणों में पेंशन आएगी। पेंशनर परेशान न हों। सभी को पूरी पेंशन मिलेगी। इतना जरूर है कि जिनके कई बैंक खाते हैं तो किसी भी खाते में पेंशन पहुंच सकती है।