रायबरेली। विद्युत वितरण खंड ऊंचाहार के एक्सईएन की मनमानी से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। कहीं केबल फुंक रही है तो कहीं पर 33 केवी लाइनों में फॉल्ट आ रहे हैं। इस वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को क्षेत्र के सवैया तिराहा उपकेंद्र की इनकमिंग केबल जलने से टाउन सहित 50 गांवों की बत्ती गुल हो गई। आपूर्ति ठप होने से भीषण गर्मी में लोग को हवा और पानी के लिए तरसते रहे।
उपकेंद्र से लक्ष्मीगंज, टाउन, तहसील व जमुनापुर सहित चार फीडर निकले हैं। सुबह उपकेंद्र के पांच एमवीए ट्रांसफार्मर में लगी इनकमिंग केबल धू-धू कर जलने लगी। इससे ऊंचाहार कस्बा के अलावा सवैयाधनी, हटवा, पयागपुर नंदौरा, भागीपुर, सरबहदा, पचखरा, सांवापुर नेवादा, सवैया हसन, मकवापुर समेत 50 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। जेई शंभूनाथ अपनी टीम के साथ मरम्मत का काम शुरू किया। करीब 10 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। तपिश भरी गर्मी में लोग बेचैन रहे। पानी तो कोई एसी की ठंडी हवा के लिए परेशान रहा। अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इनकमिंग केबिल जलने से समस्या आई थी। नई केबल लगाकर आपूर्ति बहाल की गई है।
वितरण खंड ऊंचाहार के अंतर्गत आठ विद्युत उपकेंद्र हैं। इनके अनुरक्षण कार्य में 25 लाख रुपये खर्च हुए। इसके बावजूद बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया। भीषण गर्मी में आए दिन किसी न किसी उपकेंद्र में खराबी बनी रहती है। बीते 16, 17 व 18 मई को रग्घूपुर ट्रांसमिशन से आई 33 केवी लाइन में खराबी आ गई। तीनों दिन 3-3 घंटे आपूर्ति बाधित रही। शनिवार को एक बार फिर 33 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट आने से 4 घंटे, सोमवार की रात नगर के गायत्री नगर में केबल जलने से पांच घंटे व मंगलवार की रात बस स्टाप मोहल्ले के अकोढिय़ा रोड पर केबल जलने से पांच घंटे आपूर्ति बाधित रही। लगातार चार दिनों से नगर के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।
लगातार बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों में एक्सईएन के प्रति गुस्सा बुढ रहा है। बुधवार को उपभोक्ताओं का धैर्य टूटा तो लोग एक्सईएन कार्यालय पहुंच गए और खरी खोटी सुनाई। अकोढिय़ा रोड निवासी महेश द्विवेदी, शिव कुमार, अनुज कुमार, रामू, कुलदीप, विनय मिश्रा, चंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि बस स्टाप मोहल्ले में बीते तीन दिनों में मात्र एक घंटे के लिए बिजली मिली है। इससे गर्मी में जीना दूभर हो गया है। सबसे अधिक पानी की समस्या है। कहा कि यदि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन के लिए लोग विवश होंगे। अधिशासी अभियंता ने जल्द व्यवस्था सही कराने का आश्वासन दिया है।

 
                    