संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 29 Nov 2023 12:26 AM IST
रायबरेली। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराई गई नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की एंबुलेंस से ऊंचाहार क्षेत्र में खाद की बोरी ले जाने के मामले में चालक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सेवा प्रदाता कंपनी ने सीएमओ की ओर से नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर की गई।
यह वीडियो 26 नवंबर को वायरल हुआ था। वीडियो में सरकारी एंबुलेंस से खाद की बोरियों को उतारते देखा गया। एंबुलेंस रोहनियां सीएचसी क्षेत्र की बताई गई। इस पर सीएमओ ने सेवा प्रदाता केएचजी हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस देकर जवाब मांगा। इस पर सेवा प्रदाता कंपनी ने ऊंचाहार क्षेत्र के पूरे क्षेत्र कोटिया निवासी एंबुलेंस चालक विनय को निलंबित कर दिया है। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी ने चालक को निलंबित कर दिया है।