संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 13 May 2023 12:04 AM IST
रायबरेली। सलोन ब्लॉक क्षेत्र में विकास कार्यों के भुगतान से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध न कराने और निर्माण कार्यों में मनमानी करने पर बीडीओ ने एक अवर अभियंता व पांच पंचायत सचिवों को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सलोन ब्लॉक के सिरसिरा प्राथमिक स्कूल में बाउंड्रीवाल बनाने में मानकों की अनदेखी की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग से मिलने के बाद बीडीओ ने ग्राम किास अधिकारी विजय सिंह व लघु सिंचाई के अवर अभियंता संतोष कुमार गंगवार को नोटिस दी है। इसके अलावा ग्राम पंचायत धरई व बेवली में कराए गए कार्यों में भुगतान का ब्योरा न देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश, ग्राम पंचायत किठावां व रतासों के सचिव कृष्ण कुमार पांडेय, सूची के सचिव मनीष कुमार, सलोन देहात के सचिव मंदीप कुमार को नोटिस देकर रिपोर्ट दो दिन में मांगी गई है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने की चेतावनी दी गई है।