राही (रायबरेली)। एक बाइक पर सवार होकर सोमवार देर रात बरात से लौट रहे चार युवकों को भदोखर क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर ट्राॅमा सेंटर, लखनऊ रेफर किया गया। युवकों की मौत सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के सिद्धाैर गांव निवासी अभिषेक (25) और भदोखर क्षेत्र के पूरे मिश्रन गांव निवासी अनिल कुमार (24), सनी (26) और मुंशीगंज कस्बा निवासी अमन (24) सोमवार शाम एक बरात में शामिल होने बनापार गए थे। देर रात चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

जिला मुख्यालय से डलमऊ की तरफ जा रही रायबरेली डिपो की बस ने मुंशीगंज-डलमऊ मार्ग पर मनेहरू गांव के पास सामने से बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। यह हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हाे गए। उनकी बाइक के साथ बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त गया।

हादसे की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने चारों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां अभिषेक और अनिल कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सनी की हालत चिंताजनक होने पर उसे ट्राॅमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया। अमन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भदोखर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रायबरेली डिपो की बस को कब्जे में लेते हुए चालक को पकड़ लिया गया है। बाइक चला रहा युवक हेलमेट लगाए था। हादसे का केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली में पुुताई का काम करता था अभिषेक

मृतक अनिल कुमार के मौसेरे भाई कन्हैयालाल ने बताया कि डलमऊ क्षेत्र के बैजू का पुरवा गांव से बरात गई थी। बरात में पहुंचे अनिल व उसके साथी भोजन करने के बाद रात में घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन व रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे तो अनिल और अभिषेक की मौत हो चुकी थी। अभिषेक दिल्ली में पुताई का काम करता था। अभिषेक और अनिल की शादी अभी नहीं हुई थी। अभिषेक कुछ दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *