लखनऊ। बाराबंकी के लोनी कटरा व गोसाईंगंज के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार दंपती डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में सुब्रत सान्याल (50) व उनकी पत्नी परमिता (46) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दोनों मंगलवार को कोलकाता से लद्दाख की एडवेंचर यात्रा पर निकले थे।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से पश्चिम बंगाल कोलकाता के नाकताला के रहने वाले सुब्रत सान्याल अपनी पत्नी परमिता के साथ एडवेंचर जर्नी के लिए मंगलवार को कोलकाता से लद्दाख जाने के लिए निकले थे। सुब्रत पेशे से इंजीनियर है, जबकि पत्नी इंटीरियर डेकोरेटर का काम करती थीं। उनके दो बेटे हैं। एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है तो दूसरा 9वीं का छात्र है। दोनों बाइक से बाराबंकी के रामपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे थे। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सुब्रत हादसे के बाद छिटककर सड़क पर गिर गए, जबकि परमिता हवा में उछलकर एक्सप्रेस-वे से नीचे सर्विस रोड पर आ गिरीं।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बाराबंकी की लोनी कटरा पुलिस ने घायल दंपती को सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लोनी कटरा प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी के मुताबिक, दोनों के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई है। शनिवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *