ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी परियोजना की यूनिट नंबर एक को सोमवार देर रात बंद कर दिया गया। अधिकारी बिजली की मांग कम होने के चलते यूनिट बंद करने का दावा कर रहे हैं। इस वजह से बंद होने वाली यह दूसरी यूनिट है।
बिजली की मांग कम होने के चलते पांचवीं यूनिट 17 नवंबर से बंद चल रही है। रविवार की रात यूनिट नंबर दो वार्षिक मरम्मत के लिए बंद की गई है। परियोजना में बंद होने वाली यूनिटों की संख्या तीन हो गई है।
परियोजना में बिजली उत्पादन के लिए छह यूनिटें स्थापित हैं। उनमें एक, दो, तीन, चार व पांच नंबर यूनिट से 210-210 मेगावाट व छठवीं यूनिट से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। सभी यूनिटों से 1550 मेगावाट बिजली बनती है। तीन यूनिटों के बंद होने से 630 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया है।
इस समय परियोजना की यूनिट तीन, चार व छह से 920 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि बिजली की मांग कम होने के चलते यूनिट बंद की गई। मांग बढ़ने पर चालू किया जाएगा।