क्रासर
पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद 29 सीटें बचीं
संवाद न्यूज एजेंसीरायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस के पांचवें बैच की पढ़ाई के लिए 71 सीटें लॉक हो चुकी हैं। शेष बची 29 सीटें दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भरी जाएंगी। अगस्त माह के आखिरी सप्ताह से पांचवें बैच की पढ़ाई शुरू हो सकती है।
एम्स में एमबीबीएस के पहले बैच की पढ़ाई 30 अगस्त, 2019 को शुरू कराई गई थी। पहले बैच में 50 सीटें रखी गईं थीं। इसके बाद एमबीबीएस की सीटों में इजाफा कर दिया गया था। पिछले साल तक चार बैच की पढ़ाई शुरू हो गई थी। इस बार पहले चरण की काउंसिलिंग के बाद एमबीबीएस की 100 में से 71 सीटें लॉक हो चुकी हैं। एम्स के रजिस्ट्रार डॉ. भोलानाथ ने बताया कि एमबीबीएस के पांचवें बैच की पढ़ाई के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद शेष 29 सीटें भरी जाएंगी। 30 अगस्त से पांचवें बैच की पढ़ाई शुरू होगी।