लखनऊ। आलमबाग इलाके में रविवार को डॉ. चार्वी मिश्रा का सोने का ब्रेसलेट ऑटो में बैठी दो महिलाओं ने चोरी कर लिया। आलमबाग पुलिस ने टालमटोल के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया।

मूलरूप से गोरखपुर की गांधी गली निवासी डॉ. चार्वी मिश्रा चिकित्सक हैं। उनके पति डॉ. वीरेंद्र कुमार शुक्ला भी चिकित्सक हैं। दोनों इंदिरानगर सेक्टर-15 मुंशी पुलिया में रहते है।

डॉ. चार्वी के मुताबिक, रविवार को गोरखपुर से लखनऊ पहुंची। ऑटो कर इंदिरानगर जा रही थीं। ऑटो चालक चारबाग से आलमबाग टेढ़ी पुलिया होते हुए कैंट एरिया से जा रहा था।

बीच रास्ते में दो महिलाएं एक बच्चे के साथ बैठीं। दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से टेढ़ी पुलिया तक पहुंची, जहां दोनों महिलाएं उतर गईं। थोड़ी देर बाद अहसास हुआ कि ब्रेसलेट नहीं है।

कहने पर भी चालक नहीं रुका। आलमबाग थाने के पास पहुंचकर शोर मचाया तो उसने ऑटो रोका। उनके उतरते ही चालक ऑटो लेकर चला गया।

पीड़िता के मुताबिक, आलमबाग पुलिस काफी देर तक वारदात स्थल व अन्य जगह टहलाती रही। मामले की जानकारी के बाद एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने इंस्पेक्टर से घटना के संबंध में पूछताछ की तो दोपहर में 3.30 बजे केस दर्ज किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *