रायबरेली। देशभर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रांतीय आह्वान पर व्यापारियों ने पुतला फूंका। इसके बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। कारोबार पर विपरीत असर पड़ रहा है। सरकार को व्यापारी हित में कदम उठाना चाहिए। वरना व्यापारी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ व्यापारी नेता बसंत सिंह बग्गा ने कहा कि सरकार की अनदेखी से ऑनलाइन ट्रेडिंग का कारोबार बढ़ता जा रहा है। इससे छोटे व मध्यम व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। व्यापार मंडल छोटे व्यापारियों को बचाने के लिए संकल्पित है। आवश्यकता पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा।
प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारोबार से मध्यम वर्गीय व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। सरकार व्यापारियों से कर वसूलती है, लेकिन उनके हितों का ध्यान रखती है। घनश्याम गुप्ता ने कहा कि हम सभी को संगठित होकर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध करना चाहिए। इस मौके पर मनोज गुप्ता, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, पवन अग्रहरि, बाबू भाई, फिरोज अहमद, शाहिद अख्तर, गया प्रसाद बाजपेयी, महेंद्र अग्रहरि, शशी चौरसिया, इंतजार सिंह मौजूद रहे।