संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 21 Aug 2023 12:14 AM IST
ऊंचाहार (रायबरेली)। रोहनिया ब्लॉक के गंगेहरा गुलालगंज गांव में बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने गए संविदा कर्मियों की दबंगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को रोहनिया उपकेंद्र के टेक्नीशियन हरिद्वार व राधेश्याम संविदा कर्मी जितेंद्र कुमार, लालता प्रसाद, सुरेश व ज्ञानचंद की गांव में बकायेदारों का कनेक्शन काटने गए थे। लाइनमैनों ने गांव में स्व. रामप्यारे के नाम से चल रहे कनेक्शन की केबिल काट दी। उसका 58 हजार 176 रुपये बकाया था। कनेक्शन काटने से नाराज घरवालों ने पावर कार्पोरेशन की टीम पर हमला कर दिया। कर्मियों के साथ मारपीट की। दस्तावेज भी फाड़ दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दबंगों ने पुलिस से भी अभद्रता की। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी मंदीप व शंकरलाल के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।