लहरपुर (सीतापुर)। कस्बे में वायरल का प्रकोप फैला हुआ है। पांच मोहल्लों में 300 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। गांवों में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी वजह से सीएचसी लहरपुर में शनिवार को ओपीडी में करीब 700 मरीजों ने इलाज करवाया। दो सप्ताह पहले ओपीडी में मरीजों की संख्या 500 रहती थी।

नगर के मोहल्ला बेहटी, काजी टोला, चोपड़ी टोला, गन्नी टोला, लोखरियापुर में एक सप्ताह से बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन मोहल्लों में ऐसा कोई घर नहीं है, जहां पर बुखार के एक-दो मरीज न मिल जाएं। इन मोहल्लों में 300 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। इसी तरह ग्रामीण इलाके के मोहिद्दीनपुर, सुल्तानपुर, हरप्रसाद बस्तीपुरवा आदि गांवों में 200 से अधिक लोग बीमार चल रहे हैं।

इनकी वजह से ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ओपीडी में सुबह आठ बजे से ही मरीजों की लाइनें लगने लगती हैं। यह दोपहर तक बनी रहती है। शनिवार को ओपीडी में करीब 700 मरीजों की जांच के बाद दवा दी गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद मित्रा ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से बुखार का प्रकोप बढ़ा है। मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *