रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सरिता गुप्ता ने 1255 मतों से भाजपा के प्रत्याशी उमा पांडेय को हराकर विजयश्री हासिल की। कस्बे के बैसवारा इंटर कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना हुई। पहले चरण से ही कांग्रेस प्रत्याशी सरिता ने बढ़त बनाए रखी। परिणाम आते-आते कांग्रेस प्रत्याशी 5136 मत पाकर पहले स्थान पर पहुंची, जबकि भाजपा की प्रत्याशी उमा पांडेय को कुल 3878 मत मिले। एआईएमआईएम की प्रत्याशी यास्मीन बानो 1683 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही। सपा की उम्मीदवार साधना महाजन 1544 मत प्राप्त किए, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी कंचन सूर्यवंशी को कुल 968 मत मिले। नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 23 मतदाताओं में कोई नहीं (नोटा) का प्रयोग किया। विजेता प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रमाण पत्र देकर विजेता घोषित किया। पार्टी के प्रत्याशी को नगर पंचायत अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसी के कार्यकर्ताओं ने नागरिकों का आभार व्यक्त किया है। चुनाव पर्यवेक्षक कंचन वर्मा ने मतगणना स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया। मतगणना के दौरान एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, सीओ महिपाल पाठक मौजूद रहे।
लालगंज। नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों के लिए हुए मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। वार्ड नंबर छह सूदनखेड़ा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बबलू तिवारी ने जीत हासिल की। वार्ड नंबर 15 सब्जी मंडी के निर्दल प्रत्याशी रमेश पांचवीं बार वार्ड सदस्य चुने गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आशुतोष को 19 मतों से हराया। वार्ड नंबर एक डोमाही से सीमा धानुक, वार्ड दो चमनगंज से कृष्णावती, वार्ड नंबर तीन कृष्णा नगर से नसरीन बानो, वार्ड नंबर चार महेशखेड़ा से राकेश, वार्ड नंबर पांच पूरे बाबा से सीमा, वार्ड नंबर छह सूदन खेड़ा से बबलू तिवारी ने जीत हासिल की। वार्ड नंबर सात पान दरीबा से अफसरी बानो, वार्ड नंबर आठ चिकमंडी से रवींद्र, वार्ड नंबर नौ कोरियाई मोहल्ला से दीपक मिश्रा, वार्ड नंबर 10 अलीनगर से नसीम कुरैशी, वार्ड नंबर 11 पूरे देवी से अतुल शर्मा, वार्ड नंबर 12 श्रीनगर से राघवेंद्र सूर्यवंशी, वार्ड नंबर 13 सदर बाजार से शशिधर सोनकर, वार्ड नंबर 14 नई बाजार से खुर्शीद, वार्ड नंबर 15 सब्जी मंडी से रमेश ने जीत हासिल की। (संवाद)