
रायबरेली में मंगलवार को खीरों थाना क्षेत्र के ढकवा का पुरवा गांव में छात्रा की मौत के बाद गमगीन
ऊंचाहार (रायबरेली)। किशोरी की मौत के मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा फूट पड़़ा। सभी ने हाईवे जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप था कि घटना के बाद भी पुलिस की तरफ से आरोपी को नहीं पकड़ा गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर वीडियो कॉल के जरिए आरोपी युवक को हवालात में बंद होता दिखाया तो ग्रामीण शांत हुए। इससे करीब 15 मिनट तक ही हाईवे जाम रहा। पुलिस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर रही है।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कोटरा बहादुरगंज गांव की रहने वाली आंचल पुत्री चंदन मौर्य सोमवार की शाम खेत गई थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के शुभम ने उसके साथ छेडख़ानी की थी। विरोध करने पर युवक ने किशोरी की पिटाई कर दी थी। किशोरी शिकायत लेकर युवक के घर पहुंची तो उसके पिता ने भी उसे पीटा। इससे आहत होकर उसने देर शाम खुदकुशी कर ली थी।
रात में पुलिस को गांव वालों ने शव देने से इंकार कर दिया था। उसके भाई बिजनेश मौर्य ने पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
मंगलवार की सुबह गांव वालों ने लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करके हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि पुलिस कार्रवाई करने में लीपापोती कर रही है। आरोपी को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। हाईवे जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची और मोबाइल पर वीडियो काॅल करके शुभम के हवालात में होने का वीडियो दिखाया और मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि उसके भाई की तहरीर पर गांव के शुभम् यादव व उसके पिता आलोक यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि छींटाकशी से आहत होकर किशोरी ने खुदकुशी की है। केस दर्ज करा दिया गया है। प्रकरण में सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।