मोहनलालगंज। निगोहां इलाके के बाजार से घर जा रही 17 साल की किशोरी को बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। उसे सुनसान स्थान पर ले गए, जहां बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

विरोध पर किशोरी की हत्या का प्रयास किया। किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर कनकहा चौकी प्रभारी ने टरका दिया।

मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दो दिन बाद तीन आरोपियों अनिल, विशाल व करन को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को किशोरी को भगा ले जाने का केस दर्ज किया गया था। उस वक्त दुष्कर्म की बात नहीं कही गई थी।

मोहनलालगंज इलाके में रहने वाले एक मजदूर के मुताबिक, उसकी 17 साल की बेटी रविवार शाम को निगोहां स्थित बाजार गई थी। लौटते वक्त दो बाइकों पर सवार गांव के ही अनिल, विशाल व करन ने उसे अगवा कर लिया। सुनसान स्थान पर ले जाकर बेटी के हाथ पैर बांध दिए और दुष्कर्म किया।

देर रात तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो उन्होंने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार देर शाम को किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मंगलवार को तीनों पर किशोरी को भगा ले जाने का केस दर्ज किया।

किशोरी के पिता का आरोप है कि आरोपियों ने बेटी को रविवार व सोमवार तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। सोमवार शाम को बेटी की हत्या का प्रयास किया।

उसके दुपट्टे से गला घोंटा और फंदा बनाकर पेड़ से लटका दिया गया। आरोपी किशोरी को मृत समझकर छोड़कर भाग गए। किशोरी मंगलवार को बेसुध गांव के किनारे पड़ी मिली।

इसकी सूचना ग्रामीणों ने किशोरी के पिता को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां होश आने पर उसने आपबीती बताई।

बुधवार को किशोरी के पिता ने बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने के प्रयास की तहरीर दी। इस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक, मंगलवार को अनिल, विशाल व करन पर भगा ले जाने का केस दर्ज किया गया है। किशोरी ने पहले दुष्कर्म की बात नहीं की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *