लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में कोचिंग से लौट रही एक किशोरी से उसके एक नाबालिग रिश्तेदार ने पहले छेड़छाड़ की और फिर दुष्कर्म किया। 15 जून को हुई इस घटना को लेकर रविवार को किशोरी की मां ने केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया है। इसके अलावा आलमबाग थाने में एक युवती ने परिचित युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। वहीं, गाजीपुर थाने में एक युवती ने दुष्कर्म की एफआईआर लिखाई है।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक, 11 जून को किशोरी मां के साथ मोहनलालगंज अपनी ननिहाल गई थी। वहीं पर उसकी मुलाकात 15 वर्षीय रिश्तेदार किशोर से हुई। 12 जून को किशोरी मां के साथ घर लौट आई।
किशोरी की मां के अनुसार, 15 जून को वह रिश्तेदार को देखने अस्पताल गई थी और उसकी बेटी कंप्यूटर कोचिंग गई थी। वापसी में दोपहर के वक्त रिश्तेदार किशोर उनकी बेटी को मिल गया और बातचीत के बहाने किशोरी को रोक लिया।
परिचित होने के चलते किशोरी रुक गई। आरोप है कि इस के बाद किशोर ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। किसी तरह किशोरी घर पहुंची और मां को सारी बात बताई।
किशोरी की मां ने आरोपी की मां से शिकायत की तो उन्होंने पुलिस से शिकायत न करने की मिन्नत की। रविवार को किशोरी की मां बेटी को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंची और आरोपी किशोर के खिलाफ केस दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने किशोरी को हिरासत में ले लिया है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, फिर शादी से इन्कार
पारा इलाके में एक युवती अपने परिवार संग रहती है। युवती की कुछ समय पहले आलमबाग बीजी कॉलोनी निवासी वंश कश्यप से दोस्ती हुई। इसके बाद वंश ने उसको प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर 6 मई को होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिनों के बाद जब युवती ने शादी की बात रखी तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद वंश के परिचित सरोजनीनगर निवासी ब्रिज कुमार और उसकी पत्नी नसरीन ने युवती को धमकाया भी। पीड़िता ने 16 जून को तीनों के खिलाफ आलमबाग थाने में केस दर्ज कराया है।
कार में किया दुष्कर्म, फिर ब्लैकमेल, दो के खिलाफ केस दर्ज
अंबेडकरनगर की एक युवती गाजीपुर के इस्माइलगंज इलाके में रहकर प्राइवेट नौकरी करती है। युवती के अनुसार बलिया निवासी प्रेम प्रकाश यादव से कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर जान-पहचान हुई। 25 नवंबर 2020 को युवती को आरोपी प्रेम प्रकाश ने मिलने के लिए बुलाया। कार से लोहिया पथ ले गया और कार में की दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया। इस पर आरोपी ने युवती को धमकाना शुरू कर दिया और ब्लैकमेल करते हुए रुपये भी ऐंठे। युवती के अश्लील फोटो व वीडियो उसके कुछ रिश्तेदारों को भी भेज दी। युवती का कहना है कि परेशान होकर उसने दो बार आत्महत्या का प्रयास भी किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी की गलत हरकतों में उसके साथी रजनीश यादव ने भी उसका साथ दिया। शनिवार को पीड़िता ने प्रेम प्रकाश और रजनीश के खिलाफ गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है।