संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 12 Jul 2023 12:19 AM IST
रायबरेली। राही ब्लॉक क्षेत्र के कोलवा खुर्द गांव के पास मंगलवार की सुबह मगरमच्छ दिखने पर दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों की चहल पहल से मगरमच्छ सई नदी में चला गया। इसके पहले भी कई गांवों के आसपास मगरमच्छ देखा गया, लेकिन वन विभाग की टीम उसे पकडऩे में नाकाम रही। इससे लोगों में दहशत है।
कोलवा गांव के पास स्थित बाबा की कुटी के पास सुबह ग्रामीण जब गए, तो पास की झाड़ियों में मगरमच्छ दिखा। ग्रामीण राजबहादुर कश्यप, शिवकुमार, अतुल, अशोक कुमार ने बताया कि सई नदी में कई दिनों से मगरमच्छ दिखता है। ग्रामीणों को देखते ही वह पानी में गायब हो जाता है। चार दिन पहले मगरमच्छ सुलखियापुर गांव के पास देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मगरमच्छ गहरे पानी में चला गया। डीएफओ आशुतोष जायसवाल ने बताया कि मगरमच्छ दिखने की सूचना मिली थी। टीम को मौके पर भेजा गया, लेकिन वह पानी में चला गया। कहा कि ग्रामीणों को सजग किया गया है कि यदि आसपास अजगर दिखे तो तुरंत सूचना विभाग को दें, उससे दूरी बनाकर रहें।