क्रासर

महज 31 सेमी. का फासला, कटरी क्षेत्र के लोगों में दहशत

गांवों के संपर्क मार्गों पर पानी भरने से लोगों को हो रही परेशानी

संवाद न्यूज एजेंसी

डलमऊ (रायबरेली)। गंगा नदी का जलस्तर खतरे का निशान छूने को बेताब है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खतरे के निशान 99.360 मीटर के सापेक्ष शनिवार को नदी का जलस्तर 99.050 मीटर पर पहुंच गया। ऐसे में नदी खतरे के निशान से 31 सेमी. दूर है। कटरी क्षेत्र के लोगों में दहशत बरकरार है। गांवों के संपर्क मार्गों परपानी भरने से लोगों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।

कटरी क्षेत्र के अंबहा और जमाल नगर मोहिद्दीनपुर गांव के आबादी क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर पहुंच जाने से ग्रामीण परेशान हैं। गांवों के संपर्क मार्गों पर जलभराव हो गया। पानी के चलते घरों में सीलन आ रही है। ग्रामीण रामशंकर, रामकुमार, साजन यादव, संतराम ने बताया कि गंगा नदी उफान पर हैं। गांव में पानी घुस गया है। इससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। पशुओं को हरा चारा नहीं मिल पा रहा है। धान, उड़द और सब्जियों की फसल डूब गई हैं। उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा ने बताया कि गंगा नदी का जल स्तर आबादी क्षेत्र से दूर है। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *