संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 23 Aug 2023 12:38 AM IST
रायबरेली। लालगंज कोतवाली पुलिस ने खाद वितरण घोटाले में मंगलवार को दो सचिव समेत चार आरोपियों को दबोच लिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उपनिरीक्षक-विवेचक मालिकराम साहनी ने बताया कि वर्ष 2020 में जितेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी, लालगंज ने लालगंज कोतवाली में खाद वितरण घोटाले की अलग-अलग चार एफआईआर दर्ज कराई थीं। धोखाधड़ी के एक मामले की विवेचना उन्हें मिली थी। विवेचक ने बताया कि डीह थाना क्षेत्र के पदुमपुर, परशदेपुर निवासी व साधन सहकारी समिति बन्नामऊ के सचिव चंद्रप्रकाश, लालगंज के लालूमऊ निवासी व साधन सहकारी समिति बेहटा की सचिव आरती, शेखवापुर निवासी अयोध्या प्रसाद व गोविंदपुर वलौली गांव निवासी शिव प्रसाद को पकड़ा गया है। विवेचक ने बताया कि समितियों में किसानों को वितरण के लिए खाद पहुंची थी। इन सभी ने मिलकर खाद वितरण में मनमानी की थी। जांच में खाद वितरण में घोटाले की बात सामने आई थी। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।