लखनऊ। खुद को माफिया मुख्तार अंसारी का गुर्गा बताकर अभिषेक सिंह और ऋषभ राय ने कॉल कर अधिवक्ता मधुकर मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी उन्हें यौन उत्पीड़न के एक मामले की पैरवी न करने के लिए धमका रहे थे। उन्होंने बृहस्पतिवार को इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है।
इंदिरानगर के जायसवाल अपार्टमेंट में रहने वाले अधिवक्ता मधुकर मिश्रा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उनके मुताबिक, वर्ष 2022 में एक युवती ने इंदिरानगर के अजय यादव पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।
कुछ वक्त पहले आरोपी को जमानत मिल गई। अब आरोपी लगातार पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। मधुकर के अनुसार, बुधवार की रात वह घर पर थे।
इस बीच एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को माफिया मुख्तार अंसारी का गुर्गा अभिषेक सिंह उर्फ बाबू और ऋषभ राय बताया।
मुकदमे में पैरवी बंद करने के लिए कहा। मना करने पर आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया। मधुकर के मुताबिक, आरोपी अभिषेक सिंह और ऋषभ राय पहले भी जेल जा चुके हैं। अधिवक्ता ने अजय यादव और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।