पानी में उतराती मिली चप्पल
संवाद न्यूज एजेंसी
सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की दोपहर खेत गई किशोरी का शव तालाब में पाया गया। उसके चप्पल पानी में उतरा रहे थे। खोजबीन के आधा घंटे बाद शव तालाब से निकाला गया। किशोरी की मौत से घर वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
औटहिया गांव निवासी अमृतलाल की 16 वर्षीय बेटी पुष्पा सुबह ग्यारह बजे लगभग डेढ़ किलो मीटर दूर खेत की तरफ किसी काम से गई हुई थी। दोपहर बाद जब किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तालाब में किशोरी का चप्पल उतराता मिला। तालाब के पास उसके पैर फिसलने का निशान भी मिला है। परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ उसकी खोजबीन की। करीब आधे घंटे बाद किशोरी के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा ने बताया कि शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।