दोनों युवकों की मौत से परिजनों के नहीं थम रहे आंसू
संवाद न्यूज एजेंसी
सरेनी-खीरों (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबे दूसरे युवक का शव भी सोमवार को बरामद हो गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शवों का अंतिम संस्कार गेगासो गंगा तट पर ही कर दिया गया। युवकों की मौत से दोनों ही परिवार के लोगों में कोहराम मचा है। उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
खीरों थाना क्षेत्र के मथुराखेड़ा गांव निवासी बच्चन पासवान की पत्नी कलावती की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। रविवार शाम करीब चार बजे परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गेगासो गंगातट पर पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद गांव निवासी अंकुश (23) पुत्र राम मनोहर और रमाकांत (24) पुत्र छोटेलाल गंगा नदी में नहाते समय डूब गए थे। खोजबीन के बाद अंकुश का शव तो बरामद हो गया था लेकिन रमाकांत की तलाश जारी थी। सोमवार को गोताखोरों ने रमाकांत का भी शव भी तलाश कर लिया।
पोस्टमार्टम के बाद शाम चार बजे दोनों युवकों के शव गांव पहुंचे तो दोनों ही के परिवारों में कोहराम मच गया। क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी, प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव, दिलीप यादव ने भी गांव पहुुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि शासन से मिलने वाली सहायता राशि उन्हें मुहैया करवाई जाएगी।