लखनऊ। गुडंबा के पहाड़पुर चौराहे के पास सड़क के गड्ढे जानलेवा साबित हुए। शनिवार को अधिवक्ता शोभित श्रीवास्तव (35) गड्ढों की चपेट में आ गए और स्कूटी लेकर गिर पड़े।
शरीर पर लगी गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई रचित ने सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है।
जानकीपुरम स्थित सेक्टर जी निवासी रचित ने बताया कि शोभित शनिवार शाम घरेलू सामान खरीदने स्कूटी से पहाड़पुर चौराहे के पास गया था। पहाड़पुर चौराहे के पास सड़क जर्जर है और इसमें कई गड्ढे है।
निर्माण सामग्री भी बिखरी पड़ी है। लौटते वक्त पहाड़पुर चौराहे के पास शिफा नर्सिंग होम के सामने शोभित की स्कूटी गड्ढे में चली गई और अनियंत्रित होकर गिरे और डिवाइडर से टकरा गए।
मृतक के भाई के अनुसार सड़क पर गिरी निर्माण सामग्री के साथ शीशे के टुकड़े भी शोभित के शरीर में कई जगह घुस गए। पुलिस घायल शोभित को ट्राॅमा सेंटर लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शोभित के पास से मिले मोबाइल फोन की मदद से पुलिस ने पहचान की और सूचना परिजनों को दी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में पत्नी सारिका व दो बच्चे हैं।