संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 29 Nov 2023 12:29 AM IST
रायबरेली। नसीराबाद क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध हालात में मृत मिली किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मंगलवार को यह खुलासा हुआ। संदेह के आधार पर पुलिस किशोरी से फोन पर बात करने वाले करीब की तलाश कर रही है।
नसीराबाद क्षेत्र के पूरे खारिन का पुरवा मजरे कांटा गांव निवासी छोटेलाल की पुत्री कविता (14) रविवार शाम सात बजे घर से निकलने के बाद लापता हो गई थी। काफी देर तक कविता घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह गांव के बाहर बाग में कविता का शव पड़ा मिला।
उसके गले में चोट के निशान थे। चप्पल शव से दूर पड़े हुए थे। मृतका के पिता छोटेलाल ने कविता की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। परिजनों ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा कविता पर मोबाइल पर रविवार शाम एक कॉल आई थी। उसके कुछ देर बाद वह घर से निकली थी।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि कविता की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने किशोरी के साथ किसी अन्य अनहोनी की आशंका से इन्कार किया है। पुलिस को रविवार शाम कविता से फोन पर बात करने वाले कथित युवक पर संदेह है। कॉल करने वाले नंबर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि किशोरी की हत्या के खुलासे के लिए थाना प्रभारी रामलखन पटेल की अगुवाई में एक टीम छानबीन कर रही है।