संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 14 Jun 2023 12:18 AM IST
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के गौरा रुपई के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश में गांव के ही चार लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया। पीड़ित ग्राम प्रधान ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि चक सूधूलाल गांव में लगे सरकारी नल के विवाद को लेकर गांव के ही चार आरोपी उसकी गैरमौजूदगी में लाठी डंडों के साथ उसके घर में धावा बोल दिया। जिससे उसके बेटे व माता-पिता जान बचाकर कमरों में घुस गए। बच्चों ने उसे फोन पर घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसके लौटने पर मारपीट करने की धमकी दी। (संवाद)