संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 09 Aug 2023 12:15 AM IST
क्रासर
पंखे के हुक से लटक रही थी रस्सी, घर के पीछे दरवाजा खुला हुआ था
संवाद न्यूज एजेंसी
परशदेपुर (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह घर के अंदर एक युवक का शव खून से लथपथ पाया गया। युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी मुकेश कुमार निर्मल (30) घर पर अकेले रहता था। सुबह घर के अंदर संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मुकेश कुमार निर्मल का शव जमीन पर चारपाई के बगल पड़ा मिला। पंखे के हुक से एक रस्सी लटक रही थी और चेहरा पूरा काला पड़ गया था। शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। वहीं घर के पीछे का दरवाजा खुला था। इससे लोग आशंका जताई जा रही है कि कोई घर में दाखिल हुआ और युवक की हत्या करने के बाद फरार हो गया।
घटना की सूचना पर थानेदार रामलखन पटेल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल से सबूत जुटाए। मृतक युवक की बहन गुडिय़ा देवी व नीतू भी गांव पहुुंची और भाई का शव देखकर रो पड़ी। मृतक युवक की पत्नी रेनू देवी दो माह पहले मायके गई थी, लेकिन अभी तक लौटकर नहीं आई। पिता लालजीत, मां देवरती व भाई मनोज पंजाब शहर में रहते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक मुकेश को रविवार को गांव में तास खेलते हुए देखा था। मृतक युवक अपने पीछे पत्नी रेनू, 12 वर्षीय बेटी नेहा, दो वर्षीय बेटे अंश को छोड़ गया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की सही वजह सामने आएगी। घटना की जांच कराई जा रही है।