राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर चलती कार में आग लग गई। किसी तरह से चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया।

तेलीबाग के सुभानीखेड़ निवासी प्रॉपर्टी डीलर खुर्रम आसिफ ने बताया कि चालक कलीम उनके बेटे को साउथ सिटी स्थित मिनेलियम स्कूल छोड़ने गया था। दोपहर करीब 1 :30 चालक जब लौट रहा था, तब साउथ सिटी के पास उसे बोनट से धुआं निकलता दिखाई पड़ा। 

इससे कलीम घबरा गया और कार सड़क किनारे लगाने लगा। तभी आग की लपटें उठने लगीं। किसी तरह से उसने जान बचाई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर, वे बुझा नहीं सके। 

इस बीच एफएसओ पीजीआई मामचंद्र बडगूजर एक गाड़ी और टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। चालक ने घटना की जानकारी मालिक खुर्रम आसिफ को दी। प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि पेट्रोल कार है। एफएसओ ने बताया कि आशंका है कि बोनट में किसी तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *