– विभूतिखंड, गुडंबा, मड़ियांव और वजीरगंज थाने में केस दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी

लखनऊ। साइबर जालसाजों ने चार लोगों के खातों में सेंध लगाते हुए 2.88 लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ितों ने विभूतिखंड, गुडंबा, मड़ियांव और वजीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पश्चिम बंगाल निवासी सौरभ घोष विभूतिखंड स्थित हिल्टन गार्डन इन नाम के होटल में काम करते हैं। उनके मुताबिक, ओएलएक्स पर पुरानी फ्रिज का विज्ञापन दिखा। इसमें दिए नंबर पर संपर्क किया। बातचीत के बात जालसाजों ने सौरभ से तीन बार में 51998 रुपये ऐंठ लिए। इसके अलावा गुडंबा के जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी मिठाई राम से ऑनलाइन शापिंग साइट कर्मचारी बन जालसाज ने एनी डेस्क नाम का एप डाउनलोड कराया और खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए।

वहीं, मड़ियांव में रहने वाले अवनीश मिश्र के खाते से जालसाजों ने 56411 रुपये निकाल लिए। बागपत निवासी सौरभ सिंह ट्रैफिक पुलिस में सिपाही है। उनके अनुसार, चंद रोज पहले अनजान कॉल आई। फोन करने वाले ने रिश्तेदार बनकर खाते में रुपये भेजने की बात कही। इसके बाद पीड़ित के पास दूसरे नंबर से कॉल आई और उसने सौरभ सिंह के रिश्तेदार का नाम लेते हुए रुपये भेजने के बहाने से उनके खाते से 79999 रुपये निकाल लिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *