संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 02 Jun 2023 12:24 AM IST
डलमऊ (रायबरेली)। छोटे से गांव से निकल भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाली होनहार खिलाड़ी कोमल मौर्य ने जिले का नाम रोशन किया है। उसने साबित कर दिया है कि अगर मेहनत और लगन से किसी लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए तो निश्चित ही सफलता मिलती है। वह दूसरे खिलाडिय़ों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई है। डलमऊ क्षेत्र के खिलाड़ी अब कोमल की तरह नाम रोशन करना चाहते हैं। कोमल को खेलो इंडिया में भी भाग लेने के लिए मौका मिला है, लेकिन वह इसमें हिस्सा न लेकर चीन में होने वाले एशियन वॉलीबाल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। डलमऊ तहसील क्षेत्र के घुरवारा निवासी किसान मनोज मौर्य की होनहार बेटी कोमल मौर्य का चयन अंडर-16 का भारतीय वॉलीबाल टीम में हुआ है। पिता ने बताया कि 1 से 8 जुलाई तक चीन में एशियन महिला वॉलीबाल चैंपियनशिप होनी है, जिसमें कोमल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लेगी। बृहस्पतिवार को कोमल उड़ीसा में लगने वाले प्रशिक्षण कैंप में शामिल होने के लिए रवाना हो गई। कोमल के चयनित होने पर परिवार वाले ही नहीं, नाते-रिश्तेदार और क्षेत्रवासी भी बहुत खुश हैं। पिता ने बताया कि भारतीय टीम में चयनित होने के बाद आज ही खेलो इंडिया में भी खेलने के लिए कोमल को बुलाया गया है, लेकिन बेटी कोमल उड़ीसा रवाना हो गई है। इसलिए खेलो इंडिया में हिस्सा नहीं लेगी।