लखनऊ। राजधानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हाईस्कूल के एक छात्र ने डरा-धमका कर आठवीं क्लास की छात्रा का निजी वीडियो हासिल किया और इसे वायरल कर दिया।
धमकी से डरी-सहमी छात्रा चुप रही। 23 अगस्त को स्कूल के प्राचार्य को घटना का पता चला तो उन्होंने छात्रा के परिजनों को बताया। छात्रा के पिता ने बृहस्पतिवार को केस दर्ज कराया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी छात्र से पूछताछ की है। आरोपी छात्र भी नाबालिग है।
पीड़ित छात्रा सालभर पहले स्कूल की मलिहाबाद ब्रांच में सातवीं क्लास में पढ़ती थी। तब उससे दो साल सीनियर एक छात्र ने बहाने से उसकी कुछ फोटो ले लीं।
इन्हें एडिट कर अश्लील बनाया और ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा ने डर के चलते उसकी बात मान ली और वीडियो बनाकर दे दिया।
आरोपी ने ये वीडियो स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चों को भेज दिया। पीड़ित छात्रा ने घटना के बारे में परिजनों को कुछ भी नहीं बताया। 23 अगस्त को स्कूल के प्राचार्य को पूरे घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत करते हुए छात्रा के परिजनों को बताया। जब परिजनों ने छात्रा से बात की तो उसने पूरी आपबीती बताई।
एसिड फेंकने की भी दी थी धमकी
छात्रा ने परिजनों को बताया कि फोटो व वीडियो हासिल करने के बाद आरोपी छात्र ने धमकी दी थी कि अगर उसने शिकायत की तो वह उस पर एसिड फेंक देगा और उसकी हत्या कर देगा। छात्रा से बातचीत के बाद बृहस्पतिवार को उसके पिता ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया।
थानेदार ने छात्रा की काउंसिलिंग की
मामले में इलाके के थानेदार ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित छात्रा मानसिक तनाव में है। शुक्रवार को उन्होंने छात्रा की काउंसलिंग की और उसे समझाया- बुझाया। बताया कि आरोपी छात्र से भी पूछताछ की गई है। वह भी नाबालिग है।