Case against constable

धारा सिंह

छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने में सिपाही पर केस

गुरुबख्शगंज थाने में तैनात रहा राजस्थान का रहने वाला सिपाही गिरफ्तार

पिता का आरोप-शादी के प्रस्ताव को ठुकराया तो नाबालिग ने दी जान

संवाद न्यूज एजेंसी

बछरावां (रायबरेली)। छात्रा की मौत के मामले में सिपाही पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को दीवानी कचहरी में सीजेएम की अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। उधर, एसपी आलोक प्रियदर्शी ने राजस्थान प्रांत के लालवाश थाना आंदी जयपुर के मूल निवासी सिपाही को निलंबित व बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।

बीती एक दिसंबर की देर शाम बछरावां कस्बे में छात्रा का शव रेल ट्रैक के किनारे पाया गया था। इस मामले में घर वालों ने हत्या की आंशका जताई थी, लेकिन पुलिस आत्महत्या बताती रही। अब पिता की तहरीर पर मुकदमा लिखने के बाद पुलिस जांच कर रही है।

गुरुबख्शगंज थाने के एक गांव के रहने वाले पिता ने बछरावां कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह बीते एक वर्ष से गुरबक्शगंज कस्बे के एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में कोचिंग पढ़ रही थी।

पिता का आरोप है कि इसी दौरान गुरबक्शगंज थाने में तैनात सिपाही से उसकी बेटी की मुलाकात हुई और उसने बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसकी जानकारी जब उनको हुई तो उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाया। बेटी तो मान गई, लेकिन सिपाही उसकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। बेटी ने जब उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने इंकार कर दिया। बाद में पता चला कि सिपाही शादीशुदा है।

शादी का दबाव बनाने पर सिपाही बेटी को प्रताड़ित करने लगा और यहां तक कह दिया कि मर जाओ, हम तुमसे शादी नहीं करेंगे। पिता का आरोप है कि आत्महत्या के लिए उकसाने पर उसकी बेटी ने पहली दिसंबर को बछरावां कस्बे की पटेल नगर कॉलोनी के पीछे ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि पिता की तहरीर पर सिपाही धारा सिंह गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैटिंग से हुई पुष्टि

नाबालिग की आत्महत्या के बाद गिरफ्तार सिपाही धारा सिंह गुर्जर ने लगातार खुद को निर्दोष साबित करने का प्रयास किया, लेकिन आत्महत्या करने वाली नाबालिग और उसके मोबाइल की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैटिंग ने सिपाही की कलई खोलकर रख दी। जब चाहा नाबालिग को फोन करके बात की। शादी का दबाव बनाया गया तो उसे आत्महत्या करने के लिए प्रेरित कर दिया।

नाबालिग की आत्महत्या के मामले में गुरुबख्शगंज थाने में तैनात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसके निलंबन के साथ ही बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक रायबरेली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *