लखनऊ। ठाकुरगंज के हुसैनाबाद स्थित शिवपुरी मुहल्ले में छात्र शाहरुख (24) ने फांसी लगा ली। उसका शव कमरे में पंखे के कुंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा काटकर शव बाहर निकाला।
युवक काकोरी के राम प्रसाद बिस्मिल काॅलेज से बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (बीईएलएड) कोर्स के चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था। मृतक की मां ने काॅलेज के एक शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
शिवपुरी मुहल्ले में रहने वाली शबीब जहां उन्नाव के औरास में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। शबीब जहां के मुताबिक, पति जफर इकबाल अलग रहते है। बड़ी बेटी फरदीन वकील है।
बेटे शाहरुख ने बीबीडी से दो साल पहले बीटेक किया था। बीईएलएड की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसे कॉलेज की तरफ से कन्या विद्यालय में इंटर्नशिप के लिए लगाया गया था।
शबीब जहां के मुताबिक, शाहरुख रविवार सुबह उठा और मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद कमरे में आकर खुद को बंद कर लिया।
बेटा काफी देर तक बाहर नहीं आया और कई बार आवाज लगाने पर जवाब नहीं दिया तो अनहोनी की आशंका हुई। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर विकास राय की टीम ने दरवाजा काटा तो अंदर पंखे के कुंदे से शाहरुख का शव लटका मिला।
यह देख शबीब जहां के मुंह से चीख निकल गई। इंस्पेक्टर के मुताबिक, शाहरुख के चार मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है।
उपस्थिति लगाने के नाम पर प्लाॅट की मांग कर रहा था शिक्षक
शबीब जहां ने बेटे के काॅलेज के एक शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया कि शाहरुख शिक्षक के बारे में पूरी जानकारी उन्हें देता था। बेटे ने बताया था कि यह शिक्षक पहले भी कुछ छात्रों को परेशान कर चुका है। शाहरुख ने भी कई बार इस शिक्षक को रुपये दिए थे। आरोप है कि वह उपस्थिति लगाने के नाम पर शाहरुख से प्लाॅट की मांग कर रहा था।
आत्महत्या का मामला है। मृतक की मां ने एक शिक्षक पर आरोप लगाया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
– चिरंजीव नाथ सिन्हा, एडीसीपी पश्चिमी
